उन्नाव, अप्रैल 16 -- नवाबगंज, संवाददाता। अजगैन थाना क्षेत्र के चमरौली गांव में मंगलवार देर रात बेकाबू ट्रक पेड़ से टकराकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक में सवार चालक समेत दो की मौत और एक जख्मी हो गया। तीनों केबिन के अंदर फंसे थे। पुलिस ने सभी को बाहर निकालकर नवाबगंज सीएचसी भेजा। यहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक जख्मी युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। अचलगंज के बदरका गांव के रहने वाले श्रीराम कुशवाहा का 28 वर्षीय बेटा रोहित डंपर लेकर अपने साथी राहुल सोलवानी पुत्र भारत सोलवानी तथा बबलू पुत्र रमेश के साथ चमरौली गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान बेकाबू डंपर पेड़ से टकराकर पलट गया और डंपर में सवार चालक रोहित, राहुल और बब्लू केबिन में फंस गए। जानकारी पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर के ...