फिरोजाबाद, जनवरी 19 -- शिकोहाबाद के एटा चौराहा पर मिट्टी से भरे डंपर ने अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार एके कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य, उनकी पत्नी को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। रघुवीर सिंह यादव (70) निवासी प्रोफेसर कॉलोनी शिकोहाबाद के ही एके कॉलेज में प्रधनाचार्य थे। अब वे सेवानिवृत्त हो चुके थे। सोमवार को पूर्व प्रधानाचार्य अपनी पत्नी कमला यादव (65) के साथ स्कूटी से एटा चौराहा से होते हुए कहीं जा रहे थे। इसी दौरान भट्टे के लिए मिट्टी भरकर जा रहे डंपर ने स्कूटी सवार दंपति को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने मौके पर ही डंफर को चालक सहित कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। सूचना पर शिक्षक दंपति की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शिक्षक के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...