रायबरेली, अक्टूबर 9 -- परशदेपुर,संवाददाता। रायबरेली-अमेठी मार्ग पर बीते मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इससे चपेट में आकर वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परशदेपुर पुलिस चौकी क्षेत्र वार्ड नंबर चार के रहने वाले 35 वर्षीय युवक रामजस पुत्र कालिदीन बीते मंगलवार को साइकिल से किसी कार्य से साकेत नगर आए थे। वापस लौटते समय जब वह चौराहे से आगे महावीरन मोहल्ले के पास पहुंचे कि बेकाबू डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में रामजस गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उसे सीएचसी पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल पह...