कौशाम्बी, सितम्बर 11 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। एयरपोर्ट थाने के एयरफोर्स कालोनी के समीप बुधवार शाम अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मार दिया। हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। सरायअकिल थानांतर्गत तरनी गांव निवासी रवेंद्र कुमार प्रयागराज के कासगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। वह बुधवार को बाइक से कासगंज जा रहे थे। इसी दौरान एयरपोर्ट के एयरफोर्स कालोनी के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शिक्षक बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने घायल को उठाया और इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...