मुरादाबाद, जुलाई 5 -- काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक दंपति बाल बाल बच गए। डंपर चालक के लापरवाही पर गुस्साएं शिक्षकों ने विरोध में जमकर हंगामा किया। कुछ साथियों ने डंपर चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भाग निकला। क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत अधिकांश शिक्षकों ने अपना आवास काशीपुर में बना रखा है। सभी प्रतिदिन दोपहिया वाहनों से आते जाते हैं। शनिवार दोपहर शिक्षक शिक्षिकाएं रोज की तरह अपने वाहनों से छुट्टी के बाद काशीपुर जा रहे थे। इसी बीच अचानक ठाकुरद्वारा से काशीपुर की दिशा में जा रहा डंपर अचानक बेकाबू हो गया। पहले डंपर ने एक ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारी, इसके बाद काशीपुर जा रहे प्राथमिक विद्यालय की हेड टीचर अर्चना चौहान और उनके पति शिक्षक हरपाल सिंह बाइक से जा रहे थे। तेज रफ्तार को ...