मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सकरा वाजिद गांव में गुरुवार सुबह 11 बजे पशु से बचने में बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से रघुनाथपुर दोनमा पंचायत के भठंडी निवासी अशोक राय के पुत्र चालक राहुल कुमार राय (19) और सुरेश राय के पुत्र रोहित कुमार राय (19) की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों चाचा व भतीजा था। रोहित कुमार राय इंटर का छात्र था, जबकि राहुल राय ट्रैक्टर का मालिक था। बताया जाता है कि टकराने के बाद इंसुलेटर टूट गया और तार लटककर ट्रैक्टर के संपर्क में आ गया। ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया। ग्रामीणों की सूचना पर लाइट काटी गई। थाना से पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली एक जनप्रतिनिधि के निर्माणाधीन व्यावसायिक प...