सीतामढ़ी, मई 5 -- बाजपट्टी। थाना क्षेत्र के बसंत गांव में रविवार को बेकाबू ट्रैक्टर ने स्कूटी सवारों को रौंद दिया। इसमें स्कूटी सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बसंत गांव के वार्ड तीन निवासी अजय दास के पुत्र बिट्टू कुमार (15) और उसका भांजा बजरंग दास (18) के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, मधुरापुर से महमदपुर जानेवाली सड़क पर टर्निंग के समीप ट्रैक्टर और स्कूटी में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बिट्टू और बजरंग के सिर में गहरी चोटें आईं। इस कारण दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। लोगों ने बताया गया है कि अजय दास के घर में गोसाईं की पूजा थी। दोनों पूजा के लिए कोई सामान खरीदने के लिए चौक पर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। सूचना पर पहुंचे एसआई पंकज कुमार तथा जेप...