फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 21 -- कायमगंज, संवाददाता तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा बाल बाल बच गया। घटना से परिवार में मचा कोहराम मच गया । पुिलस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की । शुक्रवार दोपहर नगर से सटे गांव पितौरा निवासी मन्नू अपनी मां सितारा बेगम को बाइक पर बैठाकर जनपद कासगंज के राजा का रामपुर स्थित रिश्तेदार के यहां गमी में जा रहा था। जैसे ही मां, बेटा रायपुर गांव के पास चौराहे के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच बेकाबू ट्रैक्टर महिला के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ गई। जबकि उसका बेटा बाल बाल बच गया। घटना होते ही चालक ट्रैक्टर समेत मौके से फरार हो गया।...