फतेहपुर, मई 7 -- अमौली। कस्बे में सब्जी मंडी के पास साधन का इंतजार कर रहे बाबा, नाती समेत तीन लोगों को मंगलवार दोपहर एक बेकाबू ट्रैक्टर ने कुचल दिया। तीनों को गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया। जहां से दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीच रास्ते ही बाबा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। हमीरपुर जिले के भम्हौरा थाना सुमेरपुर निवासी 60 वर्षीय गिरधारी अपने नाती सुशील कुमार पुत्र राखेलावन के साथ चांदपुर थाना के मदरी गांव दामाद की भांजी मधू पुत्री रामसजीवन की शादी में शामिल होने के लिये आए थे। शादी बाद मंगलवार को गांव लौट रहे थे। अमौली कस्बे में सब्जी मंडी के पास साधन के इंतजार में नाती के साथ खड़े थे। तभी एक बेकाबू ट्रैक्टर आया और टक्कर मार कुचलते हुए निकल गया। गिरधारी के साथ नाती सुशील और पास ही खड़े मदरी के जगदीश...