मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरियारपुर थाना अंतर्गत बाजी मध्य विद्यालय के समीप रविवार को बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार मामा व भांजे को कुचल दिया। हादसे में वैशाली जिले के महुआ थाने के लागूराव रानीपोखर निवासी केदार पासवान के पुत्र कुणाल कुमार (40) की मौत हो गई, जबकि भांजा बाजी निवासी बालेश्वर पासवान का पुत्र संजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक बढ़ई का काम करता था। इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची रही। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सकरा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने कुणाल कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, संजीत का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक भाग गया। कुणाल की मौत की सूचना पर परिजन भी सकरा अस्पताल पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज ...