हजारीबाग, मार्च 4 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बरकट्ठा-पिपचो भाया गैड़ा मार्ग के बीच स्थित ढोढ़िया नदी पुल (पंदना मोड़) के समीप सोमवार सुबह 8:30 बजे एक बेकाबू ट्रैक्टर ने सामने से आ रहे एक बाइक पर सवार मैट्रिक के दो छात्र को सीधी टक्कर मार दी। इससे एक छात्र की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दो छात्र चचेरे भाई है। दोनों मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए बरकट्ठा प्लस टू हाई स्कूल सेंटर जा रहे थे। मृतक की पहचान रोहित कुमार (18) पिता अर्जुन महतो ग्राम सिमरिया, चुगलामो के रूप में हुई है। वहीं नीतीश कुमार (18) पिता मंटू महतो ग्राम बनपुरा, चुगलामों निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्र प्रोजेक्ट हाई स्कूल गैंड़ा के छात्र बताए जाते हैं। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और गुस्सा...