दरभंगा, मई 3 -- तारडीह। सकतपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा-बेनीपुर मुख्य सड़क के ठेंगहा चौक के पास गत 30 अप्रैल को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार दीपक साहू व ओम साहू की मौत हो गई, जबकि प्रकाश साहू का गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में इलाज हो रहा है। मृतक दीपक व ओम के साथ घायल प्रकाश घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के लालापट्टी गांव के रहनेवाले हैं। सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर व बाइक को जब्त कर लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर 15 वर्षीय ट्रैक्टर चालक को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। लोगों ने बताया कि हादसे में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें तारडीह पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। व...