झांसी, फरवरी 15 -- झांसी, संवाददाता कोतवाली गरौठा थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव शीला में घर के बाहर खेल रही 4 साल की मासूम को तेज रफ्तार बेकाबू टै्रक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव शीला निवासी हरगोविंद बरार की 4 साल की मासूम बेटी नित्या बीती देर शाम घर के बाहर खेल रही थी। तभी गुरसरांय से गरौठा की तरफ तेज रफ्तार से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत जा रहा था। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया। ट्रैक्टर सड़क पर ही लहराने लगा। इसी बीच वहां खेल रही नित्या उसकी चपेट में आ गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए उसे कुचलते हुए निकल गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर सड़क किनारे करीब पांच फीट गहरी खाई में लगे पेड़ से टकरा गया। हादसे...