मेरठ, जुलाई 13 -- मेरठ के कस्बा रोहटा में मेरठ-बड़ौत मार्ग पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। राहगीर को बचाने में उनकी बाइक सड़क पर फिसल गई और सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया तीनों के ऊपर से गुजर गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्राली भी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद युवकों का शरीर दो हिस्सों में बंट गया, इस वीभत्स दृश्य को देख मौके पर मौजूद कई लोगों की हालत बिगड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे। कैथवाड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय शहजाद पुत्र अलाउद्दीन अपने दो दोस्तों 19 वर्षीय अरशद पुत्र रईसु और 18 वर्षीय रोजू पुत्र अब्दुल के साथ मेरठ में रैपिड के प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। शनिवार सु...