नोएडा, जून 23 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर सेक्टर-150 कट के समीप सोमवार की सुबह ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रैपीडो बाइक टैक्सी में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक घायल हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। नॉलेज पार्क थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर का रहने वाला 32 वर्षीय प्रयागदत्त शर्मा ग्रेटर नोएडा टेक जोन-4 स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था। प्रयागदत्त शर्मा ने सोमवार की सुबह दिल्ली से कंपनी आने के लिए नोएडा बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से रैपीडो बाइक बुक की। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर सेक्टर-150 कट के समीप सामने से आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रैपीडो बाइक में...