मुरादाबाद, जून 5 -- सहसपुर अबूपुरा खुर्द मार्ग पर बुधवार देर रात बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली बाइक में टक्कर मार दी,जिससे बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी पर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मामले में पिता राधेश्याम की ओर से दी गई तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिलारी के गांव अबूपुरा खुर्द का रहने वाला 25 वर्षीय आकाश पुत्र राधेश्याम पेंटर का काम किया करता था। वह बिलारी से काम निपटाकर अपनी बुलेट मोटर साइकिल से देर शाम 8 बजे वापस गांव को जा रहा था। बाइक रुस्तमनगर- सहसपुर अबूपूरा के बीच पहुंची, इसी बीच अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। आकाश सिर पर हेलमेट नहीं लगाए हुए था।...