सुल्तानपुर, जुलाई 28 -- लंभुआ, संवाददाता। रविवार देर शाम को भट्टे से ट्रैक्टर पर ईंट लादकर निर्माणाधीन उप निबंधक कार्यालय ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे मौजूद गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में ट्रॉली पर बैठा मजदूर दब गया। इससे उसकी मौत हो गई। खबर मिलते ही ईंट भट्ठा मालिक जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा और ईंट समेत ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर मौके से चला गया। लेकिन पानी व कीचड़ में पड़े मजदूर के शव निकालने की कोशिश नहीं किया। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मजदूर के शव को बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ईंट भट्ठा मालिक की इस संवेदनहीनता से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लंभुआ नगर पंचायत के विकास नगर वार्ड में तहसील कार्यालय के निकट निर्माणाधीन उप निबंधक कार्यालय के लिए रविवार...