मधुबनी, जून 16 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत लदौरा चौक से बांध की ओर जाने वाली सड़क पर लदौरा चौक के समीप रविवार की शाम बांध की ओर से चौक की ओर जा रही गोबर लगी ट्रैक्टर की ठोकर से 6 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका 4 वर्षीय भाई जख्मी हो गया। जख्मी का इलाज निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है। लोगों के मुताबिक मृतक की पहचान लदौरा गांव के वार्ड पंच निवासी मोहम्मद फिरोज के 6 वर्षीय पुत्र मोहम्मद एजाज के रूप में हुई तो वही जख्मी किशोर की पहचान 4 वर्षीय मोहम्मद तसीम के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने भाग रहे गोबर लोड ट्रैक्टर और चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने मुआवजा और ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई व ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर कल्याणपुर पूसा मुख्य सड़क को शव के साथ लदौरा चौक के पास जाम...