कन्नौज, जुलाई 17 -- मानीमऊ,संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ नेरा मार्ग पर बुधवार की सुबह बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने उधर से गुजर रहे स्कूटी सवार वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे चिंताजनक हालत में मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। मानीमऊ चौकी क्षेत्र के गांव मधुपुर निवासी 79 वर्षीय जगदीश पुत्र गया प्रसाद सबमर्सिबल मोटर मित्री है। बुधवार की सुबह जगदीश स्कूटी से काम करने के लिये क्षेत्र के गांव प्रेमपुर जा रहा था। इस दौरान उधर से तेज गति मेंं जा रहे बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार जगदीश गम्भीर रूप...