कन्नौज, अगस्त 9 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव जलालपुर पनवारा में गोबर्धनी तिराहा के निकट बेकाबू ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के गांव बछज्जापुर निवासी 60 वर्षीय रईस खान पुत्र दिलेर खान शुक्रवार की दोपहर जलालपुर से कीटनाशक दवा लेकर साइकिल से घर लौट रहा था। तभी गोवर्धनी तिराहा के निकट पहुंचते ही सामने से तेज गति में आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रईस खान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख स्थानी लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शच को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...