कन्नौज, नवम्बर 16 -- कन्नौज । जीटी रोड स्थित जलालपुर ओवर ब्रिज के निकट बेकाबू ट्रैक्टर की टक्कर से भट्ठा मजदूर की मौत हो गई। पीड़ित पत्नी ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव जसोदा स्थित ईट भट्टा पर काम करने वाले गोकुल साहू पुत्र दरबारी निवासी गांव कुकड़ी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ 14 नवंबर को अपने दामाद राजा साहू पुत्र रामकुमार साहू के साथ किसी काम से कन्नौज जा रहा था। इस दौरान जलालपुर ओवर ब्रिज के निकट दोनों ससुर दामाद टेंपो का इंतजार कर रहे थे। तभी गुरसहायगंज की ओर से तेज गति में आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने गोकुल को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दामाद राजा ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिक...