कौशाम्बी, मई 29 -- चरवा थाने के फरीदपुर सलेम गांव के समीप गुरुवार दोपहर शादी का कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार युवक को बेकाबू ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक का पैर टूट गया। स्थानीय लोगों ने भागकर उसे उठाया और इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पिपरी थाने के फतेहपुर सहावपुर गांव निवासी सतीश कुमार पुत्र रामपाल गुरुवार दोपहर शादी का कार्ड बांटने के लिये चरवा क्षेत्र के फरीदपुर सलेम गांव जा रहा था। इसी दौरान गांव से पहले सामने से आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया। हादसे में उसका बायां पैर टूट गया और शरीर पर काफी चोटें आईं। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर इलाज के लिये पास क...