झांसी, नवम्बर 18 -- झांसी,। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र झांसी-कानपुर एनएच पर सोमवार की आधी के बाद हुए भीषण में रफ्तार का कहर देखने को मिला। बेकाबू पाइप लदे ट्रैक्टर ने दो दोस्तों की सांसें थाम दीं। वहीं इसकी चपेटे में आए दो साढ़ू भाईयों की हालत अब भी गंभीर है। उनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।सड़क दोस्तों के खून से लाल हो गई। वहीं मांओं के गोद सूनी हो गई। यही नहीं हंसते-खेलते परिवार उजड़ गए। करीब ग्वालियर (मप्र) व हाल झांसी के गांव मेरी स्थित एक एनक्लेव में रहने वाले आरिफ खान (29) बेटा नौसर खान व उनके दोस्त शाहिद (27) बेटा सलीम खान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से दो मांओं की गोद सूनी हो गई। जबकि हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया। मंगलवार को सुबह से पोस्टमार्टम रूम के बाहर दर्दभरी चीखें सुनाई दी। कोई बेटे के लिए रो रहा था तो कोई भाई के लिए...