कौशाम्बी, दिसम्बर 25 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। परिवहन निगम की एक बस गुरुवार दोपहर फतेहपुर से सवारियां लेकर प्रयागराज जा रही थी। अजुहा स्थित गल्ला मंडी के समीप पीछे से आए वाहन ने उसमें टक्कर मार दी। इससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। चालक रामबरन ने बताया कि फतेहपुर जनपद के सिविल लाइंस निवासी शफीक अहमद फारूखी पुत्र मुख्तार अहमद सहित कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। नजदीक के निजी अस्पताल में सभी का इलाज कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...