गुड़गांव, जुलाई 17 -- रेवाड़ी,संवाददाता। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव आसलवास के पास मंगलवार की देर रात को एक बेकाबू ट्राला ने स्कूटी पर सवार युवा दंपति और उनके सात साल के बेटे की जान ले ली। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद ट्राला सड़क किनारे बनी एक दीवार में जा टकराया। महिला 8 माह की गर्भवती थीं। सूचना मिलते ही कसौला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। समाचारों के अनुसार रघुबीर नगर दिल्ली निवासी 35 वर्षीय युवक अमित अपनी पत्नी राखी व सात साल के बेटे चतर के साथ स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली से किसी कार्य से रेवाड़ी आए थे। बीती रात को जब वे दिल्ली लौट रहे थे तो दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित गांव आसलवास के पास एक तेज रफ्तार ट्राला बेकाबू होकर डिवाइडर को लांघता हुआ दूसरी साइड आ गया और दंपति की स्कूटी से जा टकराया। टक्...