गाजीपुर, अक्टूबर 14 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के एसवीएम डिग्री कालेज के पास बेकाबू ट्रक से कुचलकर 12 वर्षीया छात्रा श्रेया चौहान की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित कालेज के छात्र-छात्रा सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग को जाम कर धरने पर बैठ गये। जखनियां के एसडीएम अतुल कुमार के आश्वासन पर करीब ढाई घंटे तक चला चक्का जाम समाप्त हुआ, लेकिन कालेज से थोड़े ही दूर पानी टंकी तिराहा के पास परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पुनः सड़क जाम कर दिया। यहां करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद एसडीएम और सीओ ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर कुल मिलाकर साढ़े तीन घंटे तक चले बवाल को खत्म कराया। उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को इलाज के नाम पर सीएचसी सादात भेज दिया, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मृतका के पिता की तहरीर प...