गंगापार, मई 6 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार की रात क्षेत्र के इरादतगंज बाजार में स्थित एक रसगुल्ले की दूकान में ट्रक ने टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से दुकानदार को हजारों रुपए का नुकसान हुआ। बिगहिया गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद केसरवानी इरादतगंज बाजार में रसगुल्ले की दुकान चलाते हैं। सोमवार की रात वे दुकान बंद कर घर चले गए। रात में ट्रक की टक्कर से दुकान में रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। दुकानदार के अनुसार उसके दुकान में लगभग बीस हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...