मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- औराई, एक संवाददाता। एनएच 77 स्थित बेदौल चौक के समीप रविवार को बेकाबू ट्रक मवेशियों को कुचलते हुए विपरित दिशा से आ रही स्कॉर्पियो से टकराकर घर में घुस गया। इसमें स्कॉर्पियो सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। हादसे में शिवजी राय के एक भैंस और बकरी की दबकर मौत हो गई। गनीमत रही कि ट्रक का अगला चक्का जमीन में धंस गया। इस कारण बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान अफरातफरी मची रही। हादसे के बाद ट्रक चालक और उपचालक भागने में सफल रहा। स्कॉर्पियो में चालक सहित तीन लोग सवार थे। थानेदार राजा सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। नंबर के आधार पर ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है। पशुपालक द्वारा आवेदन देने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर करीब दो माह पहले सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत...