मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। एनएच 27 स्थित कांटी थर्मल कॉलोनी गेट के सामने सोमवार की सुबह बेकाबू ट्रक ने डीएवी स्कूल की बस में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक दर्जन से अधिक बच्चे आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं। इस दौरान चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी निवासी तन्वी गुप्ता, नितिन कुमार, शुभम कुमार, प्रिंस कुमार, कटहा निवासी हिमानी कश्यप व नारियार पानापुर निवासी सात्विक को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। इन बच्चों के सिर में गंभीर चोट लगी है। वहीं, हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, ट्रक चालक को हिरास...