सिद्धार्थ, अप्रैल 10 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। बांसी कोतवाली क्षेत्र के बांसी-नौगढ़ हाईवे पर सोनखर के पास बुधवार को एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र के गंगवल गांव निवासी सुबेर चौधरी (25) पुत्र राजू चौधरी बुधवार की सुबह नौ बजे जोगिया से अपनी साइकिल पर सब्जी लादकर बेचने के लिए बांसी आ रहा था। इसी दौरान सोनखर मलंग बाबा के स्थान के पास एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। आसपास के लोगों ने उसे बांसी पीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दु...