मुरादाबाद, फरवरी 13 -- कटघर जीरो प्वाइंट पर बुधवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने लैपर्ड बाइक को रौंद डाला। हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सिपाही को टीएमयू में भर्ती कराया गया है। सूचना पर एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का हाल जाना। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। कटघर के रामपुर दोराहा चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल राजकुमार और मनोज कुमार की इन दिनों लैपर्ड पर ड्यूटी लगी हुई है। बुधवार को दोनों बाइक से से शबे-बारात की तैयारियों का जायजा लेने निकले थे। दोपहर में दोनों गश्त कर रफातपुरा से लौट रहे थे। जीरो प्वाइंट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। ...