मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- गायघाट,एक संवाददाता। एनएच 27 पर जारंग पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जैतीपुर निवासी कुमोद सिंह के 32 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की मौत हो गई। वह दरभंगा शहर में एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। हादसा इतना भीषण था कि युवक ट्रक में फंसकर करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को मैठी टोल के पास पकड़ लिया। हालांकि, चालक भागने में सफल रहा। उसके साथ दरभंगा पुलिस में कार्यरत उनके रिश्तेदार कुंदन कुमार दूसरी बाइक से जा रहे थे। कुंदन ने पुलिस को बताया कि अंकित अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने घर जा रहा था। पेट्रोल पंप के पास बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए जैसे ही अंकित रुका, तभी पीछे से तेज र...