मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिटी। मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर पटियासा चौक के समीप शुक्रवार दोपहर बेकाबू ट्रक ने 'हिन्दुस्तान' से जुड़े पत्रकार कुमार बिपलेंदू उर्फ गुड्डू (48) को रौंद दिया। हादसे में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वह बाइक से पिता की पेंशन निकालकर मुजफ्फरपुर से पैतृक गांव धनखी लौट रहे थे। गुड्डू का बेटा अंश शहर के कलमबाग रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ता है। उनके पिता विनय कुमार सिंह सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हैं। गुड्डू दो भाइयों में छोटे थे। एक बहन हैं, जो अखाड़ाघाट के शेखपुर में रहती हैं। दोनों भाई का भी शेखपुर में मकान है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटियासा चौक के पास ट्रैक्टर ट्रॉली का चक्का खुलकर बाइक से टकरा गया। उसके बाद बाइक सहित बिपलेंदू सड़क पर गिर गए। उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। हादसे के बाद...