नई दिल्ली, जनवरी 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के भलसवा डेरी इलाके में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंजाब के अमृतसर निवासी 35 वर्षीय बलजिंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक और बाइक जब्त कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। दुर्घटना में मारे गए युवकों की पहचान मुकुंदपुर निवासी 28 वर्षीय आजाद भारती और 28 वर्षीय दीपेश के रूप में हुई है। डीसीपी एचवी स्वामी के अनुसार, दुर्घटना की सूचना बुधवार रात करीब 11:50 बजे पुलिस को मिली। पुलिस टीम घटनास्थल गुर्जर चौक पहुंची तो देखा कि ट्रक से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और दोनों युवक बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें पास...