मोतिहारी, सितम्बर 3 -- रामगढ़वा। थाना क्षेत्र के सेमहल चौक एनएच 28 पर सोमवार की देर रात्रि ट्रक व बाइक के आमने सामने टक्कर से बाइक सवार मौत घटना स्थल पर हो गई । जिसकी पहचान मुरला गांव के अरसद आलम 26 के रुप में हुई है । रामगढ़वा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। बाइक चालक की अपनी मोबाइल की दुकान सिंगासनी पंचायत के पिपरपाती चौक पर है । वह प्रतिदिन की भांति सोमवार को अपनी मोबाइल की दुकान बंद कर पिपरपाती चौक से अपने घर मुरला जा रहा था। सेमहल चौक के समीप एनएच 28 पर सुगौली से रक्सौल की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गया । जिसके कारण घटनास्थल ही उसकी मौत हो गई । सुनसान होने के कारण ट्रक भागने में सफल रहा। किसी दूसरे राहगीर ने बाइक सवार को सड़क पर गिरा देख पुलिस को सूचना दी। रामगढ़वा थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने बताया कि ...