मधुबनी, मार्च 12 -- बेनीपट्टी (मधुबनी), निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी-रहिका एसएच-52 मुख्य पथ पर बुधवार को भदुली गांव स्थित हनुमान मंदिर के निकट सामने से आ रहे बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक सोनू साह (28) को कुचल दिया। सोनू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वह बिस्फी थाना के नाहस रूपौली गांव के विजय साह का पुत्र था। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को अरेर थाने के निकट बैरिकेडिंग कर पुलिस ने जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार अपनी बाइक से अरेर से बेनीपट्टी की ओर जा रहा था। ट्रक बेनीपट्टी से अरेर की ओर जा रहा था। सामने से ठोकर लगने के बाद बाइक सवार ट्रक के अंदर आ गया, जिसे कुचलते हुए ट्रक आगे की ओर भाग निकला। थानाध्यक्ष नेहा निधि ने बताया कि परिजनों को सूचित किया गया है। उनके आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। लोगों ...