मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- पारू/मोतीपुर, हिटी। पंदेह पंचायत के फुलवरिया मठ चौक के पास देवरिया-जाफरपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार को बेकाबू ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। इसमें बरुराज थाने की बिरहिमा पंचायत के मानपुरा निवासी दिनेश भगत के पुत्र अजीत कुमार (19) की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि करीब 50 मीटर तक ट्रक में फंसकर बाइक घसीटती चली गई। युवक का शरीर सड़क पर टुकड़ों में बिखर गया। दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर चालक भाग गया। ग्रामीणों ने खदेड़कर रतवारा चौक पर ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन चालक भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजन और ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। परिजन मुआवजे की मांग करने लगे। हालांकि, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह समेत अन्य लोगों ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा। इधर...