मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मणिकपुर चौक पर गुरुवार की दोपहर ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। इसमें पारू थाना क्षेत्र के नीमपट्टी लालूछपरा निवासी महेश्वर यादव (62) की मौत हो गई। वे ग्रामीण चिकित्सक थे। हादसे से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं, चालक पारू थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी सत्यनारायण राय के पुत्र अभिनंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि चालक नशे में था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि महेश्वर यादव गुरुवार की दोपहर मणिकपुर चौक स्थित क्लीनिक से पारू की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान ट्रक ने बाइक को रौंद दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर...