मुजफ्फरपुर, मई 2 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में एक पिकअप चालक की मौत हो गई, जबकि दो चालक घायल हो गए। शिवहर रोड में कांटी हाईस्कूल के समीप बीते बुधवार की देर रात बेकाबू ट्रक ने पिकअप को रौंद दिया। इसमें चालक कांटी नगर परिषद के तिवारी टोला निवासी सचिंद्र कुमार (38) मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने बीते गुरुवार की सुबह घटनास्थल के समीप रोड पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। वे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराकर जाम हटवाया। वहीं, शुक्रवार को पहाड़पुर में एनएच 27 पर दो वाहनों की टक्कर हो गई। इसमें एक बोलेरो एनएच पर पलट गई, जिसमें दोनों गाड़ियों के चालक जख्मी हो गये। पुलिस ने दोनों ग...