खगरड़िया, अप्रैल 27 -- बिहार के खगड़िया में एक बेकाबू बालू लदे ट्रक ने सड़क किनारे बैठे पति और पत्नी को एक साथ रौंद दिया। घटना के बाद ट्रक भी पलट गया। हादसे में आधा दर्जन बकरियों की भी मौत हो गयी। घटना खगड़िया जिले के चौथम थाना में एनएच 107 पर डुमरी पुल और सोनवर्षा घाट की है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि ड्राइवर और खलासी फरार हो गए। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना रविवार की अहले सुबह तीन बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान सोनवर्षा घाट गांव निवासी पति 51 वर्षीय रामोतार मुनि एवं उनकी 41 वर्षीया पत्नी सरोजनी देवी के रूप में हुई है। घटना में आधा दर्जन बकरियों की भी मौत हुई हैं। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची चौथम थाना पुलिस ने दोनों शवों ...