झांसी, नवम्बर 16 -- झांसी। हमीरपुर के मुस्करा के गांव दामूपुर में शनिवार तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने पैदल मजदूरी से लौट रहे मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में झांसी में इलाज के दौरान चाची-भतीजे की मौत हो गई। दोनों की मौत से परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने एक प्राइवेट अस्पताल में हंगामा कर दिया। वहीं पुलिस ने मामला शांत कराकर जांच शुरू कर दी है। गांव दामूपुर निवासी जयनारायण व उनकी पत्नी रानी (45) मजदूरी करते थे। शनिवार को वह पत्नी व भाई के बेटे प्रिंस (12) बेटा सीताराम के साथ धान की फसल कटाई के बाद खेत से घर आ रहे थे। रानी और प्रिंस आगे चल रहे थे जबकि जयनारायण कुछ पीछे थे। जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचे। तभी तेज गति से आ रहा बेकाबू ट्रक दोनों को टक्कर मारता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि रानी और प्रिंस उछलकर ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप ...