मेरठ, दिसम्बर 15 -- सरधना दौराला गंगनहर पुल पर रविवार दोपहर ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार सवार परिवार गंगनहर में समाने से बच गया। बेकाबू ट्रक, कार को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। पुलिस और लोगों ने किसी तरह ट्रक को रोका और परिवार को गाड़ी से निकाला। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। हादसे के चलते पुल पर कई घंटे जाम लगा रहा। दिल्ली के वजीरपुर निवासी वासिद पुत्र सिराज रविवार को अपनी कार से भाई दानिश, भाभी व चार बच्चों के साथ सरधना रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही दौराला गंगनहर पुल पर पहुंचा तो पीछे से तेज गति में आए ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। ट्रक, कार को दूर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर दौड़ी पुलिस और लोगों ने किसी तरह ट्रक को रोका। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया...