मधुबनी, अक्टूबर 5 -- फुलपरास। थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव के निकट एन एच 27 पर रविवार को एक अज्ञात ट्रक ने टेम्पो में ठोकर मार दिया, जिससे एक टेम्पो सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। टेम्पो सवार मृतक की पहचान घोघरडीहा नगर पंचायत वार्ड एक निवासी बलदेव राय के पुत्र भोला राय 45 वर्ष के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने मुताबिक अलकतरा लोड ट्रक व टेम्पो पश्चिम से दिशा झंझारपुर की ओर से आ रहा था। ब्रह्मपुर चौक से आगे पैंता कट के पास टेम्पो घोघरडीहा जाने के लिए मुड़ने का प्रयास किया ही था कि पीछे से अलकतरा लदा अज्ञात ट्रक ने जोड़दार ठोकर मार दिया, जिसमें सवार भोला राय सड़क पर ही गिर गया जबकि चालक टेम्पो के साथ सड़क किनारे 15 फिट नीचे जाकर पलट गया जिसमें वह जख्मी हो गया। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने एन एच 27 को शव के साथ करीब ढाई घंटा स...