लखनऊ, जुलाई 1 -- सैरपुर के आऊटर रिंग रोड स्थित बीरमपुर में मंगलवार को कूड़ा लदा बेकाबू ट्रक डिवाइडर से टकराकर ट्री गार्ड लदे ट्रैक्टर- ट्रॉली पर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर श्रीपाल यादव (43) ट्रक के नीचे दब गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर उन्हें बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। आक्रोशित ग्रामीण किसान पथ पर शव रखकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची तीन थानों की फोर्स व एसडीएम बीकेटी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिलाकर लोगों को शांत कराकर प्रदर्शन समाप्त कराया। इस दौरान चार घंटे तक किसान पथ पर पांच किमी जाम लग लगा रहा। सैरपुर के बीरमपुर निवासी श्रीपाल यादव (43) टैक्टर चालक था। मंलवार को वह बीरमपुर में किसान पथ पर लग रहा ट्री गार्ड ट्रैक्टर- ट्रॉल...