कौशाम्बी, मई 30 -- पइंसा के उदिहिन बाजार में गुरुवार की देर रात सिराथू से धाता जा रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया। टीन शेड को उखाड़ते हुए वह नगर में पलट गया। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। उसे किसी तरह बाहर निकाला गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। हादसे में कारोबारी को भारी नुकसान हुआ है। कारोबारी घनश्याम केसरवानी ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से टीनशेड के नीचे रखा शटर, फ्रीजर, सीसीटीवी कैमरा, तख्ता, गुमटी आदि क्षतिग्रस्त हो गई है। एक लाख रुपये से अधिक के नुकसान का कारोबारी की ओर से दावा किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...