सुल्तानपुर, नवम्बर 8 -- भदैया, संवाददाता। अयोध्या -प्रयागराज हाईवे पर शनिवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गिट्टी लदा एक बिना नंबर का ट्रक अनियंत्रित होकर देहात कोतवाली क्षेत्र के श्याम नगर अहिमाने में सड़क किनारे बने एक मकान में जा घुसा। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक ने पहले बिजली के खंभे को तोड़ा और फिर एक मकान में जा भिड़ा। मकान ढह गया, मलबे में दब कर तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं हैं, लाखों का नुकसान हुआ है। शनिवार की सुबह करीब पांच बजे हाईवे किनारे स्थित श्यामनगर निवासी लल्लन यादव पुत्र कीर्तन यादव के मकान में ट्रक घुस गया। हादसे के वक्त घर में सो रही लल्लन यादव की पत्नी उषा यादव, राजकुमारी पत्नी संतोष यादव और बभना देवी पत्नी रामदीन यादव गंभीर रूप से घायल हो गईं। तीनों को जिला अस्पताल सुलतानपुर में भर्ती कराया गया, जहां उ...