गिरडीह, नवम्बर 24 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के चंदौरी रोड स्थित बाघाखोल मोड़ के पास रविवार को बेकाबू टेम्पो ने लगातार तीन बाइकों को बारी-बारी से जोरदार धक्का मार दिया। जिसके कारण तीनों बाइकों में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं तीनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि तीन अलग-अलग बाइक से लोग तिसरी हाट से सब्जी लेकर चंदौरी लौट रहे थे। तभी चंदौरी की ओर से आ रहे बेकाबू टेम्पो ने बारी-बारी से तीनों बाइकों में जोर धक्का मार दिया। इसके बाद वह खुद पलट गया। इस घटना में टेम्पो चालक तो बाल-बाल बच गया लेकिन बाइक में सावर प्रयाग साव, राजेंद्र साव दोनों पिता व पुत्र सहित सूरज कुमार और मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा तिसरी अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर डॉक्टर ...