बरेली, अगस्त 26 -- फरीदपुर। तेज रफ्तार टेंपो की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो घायल हो गए, जबकि एक महिला घायल हो गई। बाइक सवार तीनों लोग फरीदपुर से बीसलपुर जा रहे थे। बीसलपुर रोड पर सिमरा केसरपुर गांव के पास हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद चालक टेंपो लेकर फरार हो गया। पुलिस टेंपो की पहचान कर रही है। फतेहगंज पूर्वी के सिमरा हरचंद सिंह गांव में रहने वाले छत्रपाल (35) राजस्थान में भट्ठे पर ठेकेदारी करते थे। उसी भट्ठे पर कैंट के क्यारा निवासी शीला देवी (38) परिवार के साथ रहकर मजदूरी करती थीं। बारिश के दौरान भट्ठा बंद होने पर सभी राजस्थान से बरेली आ गए थे। सोमवार को छत्रपाल अपनी पत्नी लीलावती और शीला देवी के साथ पीलीभीत के बीसलपुर रिश्तेदारी में मजदूरी की रकम लेने जा रहे थे। फरीदपुर-बीसलपुर रोड पर सिमरा केसरपुर गांव के पास सामने से आए तेज...