मुरादाबाद, मार्च 20 -- गुरुवार की दोपहर जब तेज रफ्तार टेंपो तालाब में जा घुसा। गनीमत सह रही कि सवारियां बाल-बाल बच गईं। दो दिन पूर्व काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर दांडी नदी के पुल से एक टेंपो नदी में जा गिरा था। टेंपो में यात्री ना होने की वजह से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई थी। गुरुवार को उत्तराखंड की ओर से आ रहा तेज रफ्तार टेंपो वन विभाग की चेक पोस्ट के निकट तालाब में जा घुसा। जिससे टेंपो में सवार छह से अधिक यात्री बाल-बाल बच गए, बाद में यात्रियों को तीन किलोमीटर पैदल चलकर तहसील मुख्यालय पहुंचना पड़ा। दुर्घटना स्थल से चंद कदम दूर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुई थी। चेकिंग होती देख उत्तराखंड में पंजीकृत अवैध टेंपो के चालक ने तेजी से स्टेरिंग घुमा कर टेंपो को बाईपास रोड से फरीदनगर की दिशा में मोड़ने का प्रयास किया, कि तभी टेंपो अनियंत्रि...