मुरादाबाद, मार्च 12 -- तेज रफ्तार टेंपो बुधवार की दोपहर काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर बेकाबू होकर नदी में गिर गया। यह तो गनीमत यह रही कि टेंपो नदी की धारा में नहीं गिरा,जिससे चालक बाल बाल बच गया लेकिन पूरी तरह टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया। काशीपुर निवासी चालक पप्पू टेंपो लेकर ठाकुरद्वारा की दिशा में बुधवार की दोपहर आ रहा था। जैसे ही टेपों ढांढी नदी पुल पर पहुंचा,तो टेंपो अनियंत्रित हो गया और नदी में जा गिरा। गनीमत यह रही कि टेपों नदी की मुख्य धारा में नहीं गिरा बल्कि नदी के किनारे पर गिरकर पत्थर में फंस गया। जिससे चालक बाल-बाल बच गया और टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...